8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By-Elections: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद बृजमोहन का बड़ा बयान, प्रत्याशी को लेकर कही ये बात

CG By-Elections: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी किसे टिकट देगी इसे लेकर लंबी चर्चा चल रही है इस बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Brijmohan Agrawal

CG By-Elections: भाजपा ने रायपुर दक्षिण सीट के लिए उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन भाजपा संगठन ने कवायद शुरू कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा ( Raipur South Assembly by-election ) की सीट खाली हुई है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ( MP Brijmohan Agrawal ) ने कहा, कांग्रेस को भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर देना चाहिए।

CG By-Elections: कांग्रेस में उठापठक पर कही ये बात

जमानत जब्त कराने के लिए चुनाव लड़ने से कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा, भाजपा जिसे टिकट देगी उसका सहयोग करूंगा। कांग्रेस में उठापटक पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, अब तक तो लगता था प्रदेश में चार-पांच कांग्रेस है। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम की कांग्रेस थी। अब अमितेश शुक्ल, अमरजीत भगत भी जागृत हो गए हैं। चरणदास महंत की एक अलग कांग्रेस चल रही है।

यह भी पढ़ें: CG By-elections: सर्वे की अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे दावेदार, दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी- कांग्रेस में बन रही रणनीति

कांग्रेस में कोई योग्य नेता नहीं

Raipur By-Election: पता नहीं प्रदेश में कितनी कांग्रेस चल रही है। सब मिलकर भी कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे। इनसे सिर्फ प्रदेश को नुकसान ही होगा, लाभ नहीं होगा। बृजमोहन के बयान के बाद पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। कांग्रेस में कोई योग्य नेता हैं और पार्टी हाईकमान समय पर निर्णय लेती है, जिसे सभी नेता मानते हैं।