7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By-Elections: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने प्रभारियों की नियुक्ति की, देखें नाम

CG Raipur by-Elections: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। सूची में शामिल दो नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी है...

2 min read
Google source verification
BJP chhattisgarh, raipur by-Elections

Raipur By-Elections: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। इसे लेकर बीजेपी ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं इसके लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रभारियों की घोषणा कर दी। लिस्ट में दो नेताओं को प्रभारी बनाया गया है।

Raipur By-Elections: कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को आगामी उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। पता होगा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस विधानसभा के विधायक रहे। वहीं लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया। अब इस सीट पर उपचुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें: CG By-elections: सर्वे की अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे दावेदार, दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी- कांग्रेस में बन रही रणनीति

CG By-Elections: दोनों पार्टियों में जारी है मंथन

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। अभी इसकी तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस-भाजपा दोनों में इस सीट को लेकर राजनीतिक समीकरण ( CG Politics ) तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कांग्रेस-भाजपा में दावेदारों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि वरिष्ठ नेताओं की उलझने बढ़ गई है। इसे देखते हुए अब दोनों दल सर्वे को प्राथमिकता देने की रणनीति तैयार की है।

Raipur South Assembly By-elections: नए चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी

कांग्रेस- भाजपा दोनों ने उपचुनाव जीतने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा-कांग्रेस दोनों नए चेहरों पर दावं खेल सकती है। भाजपा में इस बात की संभावना अधिक दिख रही है। हालांकि टिकट वितरण में सबसे अहम भूमिका पार्टी के सर्वे की होगी। इसके आधार पर ही प्रत्याशी की घोषणा होगी। बताया जाता है कि टिकट वितरण की चाहत में कई नेताओं ने अभी से बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।