CG Flight News: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेट लिया है। एलायंस और कंपनी द्वारा मंगलवार को इसकी अधिकृत रूप से सूचना जारी की गई है।
Alliance Air Raipur News: रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से उड़ान भरने वाली अलाइंस एयर की रायपुर- जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। एलायंस और कंपनी द्वारा मंगलवार को इसकी अधिकृत रूप से सूचना जारी की गई है।
रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की अलायंस एयलाइंस की फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से बंद कर दिया गया है। बता दें कि 72 सीटर फ्लाइट का संचालन 31 मार्च से रोजाना किए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन यात्रियों की कमी के चलते ऐसे सप्ताह में दो दिन चलाया जा रहा था। न्यूनतम ?2000 किराया होने के बाद भी इस फ्लाइट को यात्री नहीं मिल रहे थे। वहीं दूसरी ओर इंडिया ने एयरलाइंस की फ्लाइट को इसी मार्ग से शुरू करने के बाद या फ्लाइट पिछले काफी समय से बंद थी।
एलायंस एयर अब तक रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान संचालित कर रहा था। इस रूट पर इंडिगो की भी उड़ान शुरू होने से एलायंस के पास यात्रियों का संकट आ रहा था। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।