रायपुर

CG Fraud: फर्जी ACB अधिकारी बनकर पासपोर्ट अधिकारी से धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud: रायपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर पासपोर्ट कार्यालय में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Oct 17, 2024
fraud

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर पासपोर्ट कार्यालय में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रभात शर्मा खुद को एसीबी अधिकारी बताकर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों से रिश्वत की मांग कर रहा था, को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाने का भय दिखाकर 5 लाख रुपए की ठगी की थी।

CG Fraud: एएसपी सिटी लखन पटले के अनुसार, प्रार्थी अभिजीत दत्ता पासपोर्ट कार्यालय में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को एक व्यक्ति, जो खुद को नागपुर एसीबी का अधिकारी बता रहा था, पासपोर्ट कार्यालय श्याम प्लाजा में आया और अधिकारियों से मुलाकात की।

CG Fraud: फर्जी आईडी कार्ड दिखा कर किया धोखाधड़ी

आरोपी ने खुद को एसीबी अधिकारी बताकर अपना फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और पासपोर्ट कार्यालय में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। उसने प्रार्थी और अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी दी और इस कार्रवाई से बचाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने इस डर का फायदा उठाकर 5 लाख रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि आरोपी एसीबी का अधिकारी नहीं है, बल्कि एक धोखेबाज है।

मामले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी प्रभात शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद, फर्जी आईडी कार्ड, एक कार, मोबाइल फोन और अन्य सामान, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है, बरामद किए।

Published on:
17 Oct 2024 04:32 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर