रायपुर

CG Govt: जल जीवन मिशन के काम में मिली लापरवाही, CM साय ने 6 EE को किया सस्पेंड… कई अफसरों को भेजा कारण बताओ नोटिस

CG Government: राज्य शासन के काम में लापरवाही और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए मुख्यमंत्री साय ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है।

2 min read
Jul 20, 2024

Chhattisgarh Government: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर 6 ईई को निलंबित कर दिया है। वहीं चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राज्य शासन के काम में लापरवाही और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।

बता दें कि पिछले दिनों सीएम व डिप्टी सीएम अरुण साव ने समीक्षा बैठक में मिशन के कार्यों पर नाखुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंचाना के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन्हें किया निलंबित

जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार
बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता यू.के. राठिया
बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता चंद्रबदन सिंह
बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता आर.के. धनंजय
अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मंडावी
सुकमा के कार्यपालन अभियंता जे.ए. महला

इन्हें जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

विभाग ने दुर्ग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा बालोद के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता एसएस पैकरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता कमल कंवर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी को 15 दिन के भीतर अपना जवाब देना होगा।

Updated on:
20 Jul 2024 09:20 am
Published on:
20 Jul 2024 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर