CG Heat Wave: रायपुर में ही एक ट्रैफिक जवान की मौत गर्मी से होने की आशंका जताई जा रही है। ( CG Weather Update ) दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण सरकार ने समर कैंप को स्थगित कर दिया है
CG Heat Wave: भीषण गर्मी का कहर.. रायपुर में ट्रैफिक जवान की मौत, छत्तीसगढ़ में समर कैंप स्थगित छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौत की खबरें भी सामने आ रही है। ( Chhattisgarh Weather today ) रायपुर में ही एक ट्रैफिक जवान की मौत गर्मी से होने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण सरकार ने समर कैंप को स्थगित कर दिया है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है।
Chhattisgarh Weather today: जानकारी के अनुसार यातायात आरक्षक भागीरथी कंवर हर दिन की तरह भनपुरी ड्यूटी निभा रहे थे। भीषण गर्मी के बीच अचानक बेहोश होकर गिर गए। ( Weather News) बताया गया कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आरक्षक की मौत हो गई। मृतक जवान गरियाबंद का रहने वाला था। वह रायपुर के भनपुरी यातायात थाना में पदस्थ था।
भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सारे समर कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि नौतपा का आज 6वां दिन है। ( Chhattigarh Heat Wave ) छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह 9 बजे से ही गर्म हवाएं चल रही हैं। हालांकि आसमान में कुछ जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 46 के पार चला गया। जिससे गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे।