CG IAS Transfer List: विष्णुदेव सरकार ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का तबादला कर दिया है। जिलों में तैनात कुछ अफसरों को मंत्रालय तलब किया गया है। वहीं, मंत्रालय में पदस्थ कुछ अफसरों को फील्ड में भेजा गया है...
CG IAS Transfer: अगले चार महीने बाद नगर निगम चुनाव का शंखनाद हो जाएगा। इससे पहले ही छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार अफसरों की फिल्डींग लगानी शुरू कर दी। विष्णुदेव सरकार ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का तबादला कर दिया है। जिलों में तैनात कुछ अफसरों को मंत्रालय तलब किया गया है। वहीं, मंत्रालय में पदस्थ कुछ अफसरों को फील्ड में भेजा गया है।
सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सारंगढ़-बिलाई के अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू और जांजगीर-चांपा के अपर कलेक्टर लवीना पांडेय को भी मंत्रालय उप सचिव बनाए गए हैं।
CG IAS Transfer: इसी तरह यामिनी पांडेय गुप्ता रजिस्ट्रार, भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) रायपुर को संयुक्त संचालक खेल युवा कल्याण संचालनालय, उमाशंकर अग्रवाल सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर, पदुमलाल यादव उप संचालक प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर को उपायुक्त(राजस्व) संभागीय कार्यालय दुर्ग, उमेश कुमार पटेल संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव को अवर सचिव मंत्रालय, अरुण कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर को रजिस्ट्रार, भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) रायपुर।
CG IAS Transfer: सुनील कुमार शर्मा संयुक्त कलेक्टर बस्तर को कुल सचिव कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर, सुश्री सुमन राज संयुक्त कलेक्टर रायपुर को संयुक्त कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, प्रदीप कुमार बैद्य संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर को संयुक्त कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर, कैलाश प्रसाद वर्मा संयुक्त कलेक्टर बीजापुर को प्रबंधक नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण नवा रायपुर, शीलत बंसल संयुक्त कलेक्टर बालोद को संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव।
बहादुर सिंह मरकाम डिप्टी कलेक्टर मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर को डिप्टी कलेक्टर धमतरी, हितेश पिस्दा डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद को डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, तरुणा साहू डिप्टी कलेक्टर बालोद को अवर सचिव मंत्रालय, रानू मैथ्यूज प्रबंधक नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण नवा रायपुर को डिप्टी कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर।
रशिम वर्मा सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को उप संचालक प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर, अरविंद शर्मा सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को उपायुक्त भू- अभिलेख नवा रायपुर अटल नगर और महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर भेजा गया है।