
अंबिकापुर. Surguja Patwari transfer: सरगुजा कलेक्टर विलोस भोसकर संदीपान ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 28 जून को 6 पटवारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इनमें अंबिकापुर ब्लॉक के गंगापुर खुर्द, अजिरमा व रकेली दरिमा के 3 पटवारियों के नाम शामिल हैं।
कलेक्टर ने जिन पटवारियों का ट्रांसफर (Surguja Patwari transfer) आदेश जारी किया है, उनमें अमितेश स्वर्णकार को अंबिकापुर तहसील के हल्का नंबर 56 अजिरमा से मैनपाट के हल्का नंबर 4 सरभंजा, गणेश दत्त मिश्र हल्का नंबर 21 गंगापुर खुर्द अंबिकापुर से बतौली के भटको स्थित हल्का नंबर 4 में ट्रांसफर किया गया है।
इसी प्रकार अनिरुद्ध पैकरा हल्का नंबर 20 रकेली दरिमा को सीतापुर तहसील, हेमंत सिंह को सीतापुर तहसील से रकेली दरिमा, शिवकुमार टोप्पो को बतौली के भटको से हल्का नंबर 56 अजिरमा तथा संजय कुमार को मैनपाट के सरभंजा से गंगापुर खुर्द अंबिकापुर ट्रांसफर किया गया है।
Updated on:
03 Jul 2024 08:08 am
Published on:
02 Jul 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
