रायपुर

CG Medical News: नई मशीन के लिए मंगाया टेंडर, आने के बाद वेटिंग होगी कम

CG Medical News: रायपुर के आंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग में 8 करोड़ की लागत से नई ब्रेकीथैरेपी व 6 करोड़ की कीमत वाली नई सीटी सियुलेटर मशीन लगेगी। इसके लिए टेंडर भी खुल गया है।

less than 1 minute read
Oct 05, 2024

CG Medical News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के आंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग में 8 करोड़ की लागत से नई ब्रेकीथैरेपी व 6 करोड़ की कीमत वाली नई सीटी सियुलेटर मशीन लगेगी। इसके लिए टेंडर भी खुल गया है। पुरानी सीटी सियुलेटर दो साल पहले, वहीं ब्रेकीथैरेपी मशीन 5 साल पहले एक्सपायर हो चुकी है। ब्रेकीथैरेपी से कैंसर के मरीजों की सिंकाई की जाती है। वहीं सियुलेटर से कैंसर कहां फैला है की जांच की जाती है।

CG Medical News: साथ ही पिन पाइंट रेडिएशन की प्लानिंग के लिए सियुलेटर मशीन बहुत ही प्रभावी है। रेडियो डायग्नोसिस विभाग में लगी सीटी स्कैन मशीन से मरीजों की जांच होने के कारण वेटिंग 15 से 20 दिनों की है। नई मशीन लगने से मरीजों की परेशानी दूर होगी। हाल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पत्रिका कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने नई सीटी सियुलेटर के लिए टेंडर होने की जानकारी दी है।

दरअसल 2012 में खरीदी गई मशीन कंडम हो चुकी है। इसलिए कैंसर विभाग को नई मशीन की जरूरत है। इस विभाग की ओपीडी में रोजाना 250 से 300 मरीजों का इलाज किया जाता है। 100 मरीजों को कीमोथैरेपी दी जाती है। वहीं 150 से 200 मरीजों को रेडिएशन दिया जा रहा है। वार्ड में 100 से 125 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं।

Published on:
05 Oct 2024 05:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर