CG News: रायपुर विधानसभा इलाके में डबल मर्डर के बाद नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग की है। बुधवार को फिर आमासिवनी के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर विधानसभा इलाके में डबल मर्डर के बाद नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग की है। सोमवार की रात आमासिवनी शराब दुकान के पास युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई।
CG News: इसके बाद सड्ढू के रोहित की हत्या हो गई। रोहित के साथियों ने आमासिवनी के हरीश की हत्या कर दी। बताया जाता है कि हरीश झगड़ा छुड़ाने गया था। इससे नाराज लोगों ने बीच रोड पर धरना-प्रदर्शन किया था। शराब दुकान हटाने की मांग की थी। उस समय कलेक्टर से मुलाकात कराने के आश्वासन के बाद धरना खत्म किए। बुधवार को फिर आमासिवनी के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
यहां कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात की और शराब दुकान हटाने सहित विधानसभा थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने इस संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण लौट गए।