रायपुर

CG News: भारत पेट्रोलियम कंपनी लगाएगी प्लांट, 100 टन गीले कचरे से बनाएगी बायो गैस

CG News: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत, रायपुर नगर पालिक निगम की खाली जमीन पर भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा शीघ्र ही कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025

नगर निगम रायपुर, बिरगांव सहित आसपास निकायों से निकलने वाले गीले कचरे से अब बायो गैस बनाने की तैयारी है। रावांभाठा बिरगांव क्षेत्र की खाली जगह पर भारत पेट्रोलियम कंपनी ने बायो गैस प्लांट लगाने का एग्रीमेंट की है। जहां 100 मीट्रिेक टन गीला कचरे से करीब 5 टन बायो गैस बनेगी। मंगलवार को निगम और पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों ने एक साथ जायजा लिया।

CG News: प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

खाली जगह में कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र लगने से नगरीय निकायों के बड़े क्षेत्र से हर दिन निकलने वाले गीले कचरे का निष्पादन हो सकेगा। आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने भारत पेट्रोलियम कम्पनी के अधिकारी सहित बायो गैस संयंत्र के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण कराया।

केन्द्र सरकार की अभिनव योजना के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम कंपनी प्लांट लगाने के लिए सामने आई है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर निगम प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दिया है।

निकायों से इकट्ठा होगा गीला कचरा

CG News: निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने भारत पेट्रोलियम कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी सहित छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल डेवलपमेंट अथारिटी के अधिकारी लव त्यागी, रायपुर निगम के अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु की उपस्थिति में कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की जगह का निरीक्षण किया। यह भी तय हुआ है कि बायो गैस संयंत्र में प्रतिदिन 100 मेट्रिक टन गीले कचरे का उपयोग होगा।

Published on:
05 Mar 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर