30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: प्रदेश का पहला मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, अब किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, जानिए कैसे?

CG News: कोंडागांव जिले के कोकोड़ी गांव में करीब 15 एकड़ में बनाए गए इस मक्का प्रोसेसिंग प्लांट से लगभग 65 हजार किसानों को फायदा मिलेगा।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: अब मक्का उत्पादक किसानों का जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। नए की शुरूआत के साथ ही जिला मुयालय से सटकर कोकोड़ी में बन रहे मक्का प्लांट के शुभारंभ की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसी वित्तीय वर्ष में करोड़ों का प्लांट शुरू हो जाएगा, जिससे जिले ही नहीं बल्कि आसपास के मक्का उत्पादक किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।

CG News: प्लांट बनकर तैयार होने की बात

ज्ञात हो कि, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री और सांसद राहुल गांधी ने फरवरी 2019 को इसी आधारशिला रखी थी इस दौरान 24 माह में यह प्लांट बनकर तैयार होने की बात कही गई थी। प्लांट स्थापना परिसर की समतलीकरण में ही लगा दिया गया था। जिसके चलते किसानों का आक्रोश भी फूंटने लगा था, टेंडर की प्रक्रिया पूरी तो हुई और काम शुरू ही हुआ था कि, कोरोनाकाल के बाद हुए माकेर्ट सर्वे जारी था।

यह भी पढ़ें: Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

150 करोड़ की लागत से बन रहा प्लांट

कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत से मिली जानकारी के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मक्का प्रोसेसिंग प्लांट से बस्तर के किसानों की तकदीर बदलेगी। राज्य सरकार के सहयोग से सहकारिता के क्षेत्र में इस प्लांट को कोंडागांव जिले में इसलिए स्थापित किया गया है, क्योंकि कोंडागांव जिले में मक्का का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है।

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भी फायदेमंद

CG News: जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के मुताबिक, इस प्लांट के शुरू हो जाने से किसानों को मक्का का अधिकतम मूल्य मिलने की पूरी उम्मीद है। खास बात यह है कि यह प्लांट सिर्फ कोंडागांव के ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने बताया कि मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में कूलिंग टॉवर और बॉसिंग बॉल सहित अन्य कार्य भी पूर्ण कर लिए गए हैं। इसके अलावा प्लांट में फर्मेंटेशन कूलिंग टावर का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ प्लांट के वेयर हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।