31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manu Bhakar In CG: शूटर मनु भाकर ने CM साय से की मुलाकात, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर रचा है इतिहास

Manu Bhakar In CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास में पेरिस ओलम्पिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification
Manu Bhakar In CG

Manu Bhakar In CG: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर शनिवार को रायपुर पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उनके स्वागत में कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। बता दें कि मनु भाकर 27वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता के रविवार को होने वाले समापन समारोह में भाग लेने पहुंची हैं।

Manu Bhakar In CG: वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगी शामिल

मनु भाकर छत्तीसगढ़ में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने आई हैं। उल्लेखनीय है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। वे ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी हुए थे शामिल

Manu Bhakar In CG: बता दें कि रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम (16 अक्टूबर) में भारतीय क्रिकेटर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए थे।

यह प्रतियोगिता रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 23 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेल शामिल हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और मणिपुर की टीमों ने मार्च पास्ट किया था।