CG Olympic Association: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित आयोजन किया। कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव संपन्न हुए। मैं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और सभी हितधारकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। टीम भावना से काम करते हुए हम राज्य में खेलों को बढ़ावा देंगे और प्रोत्साहित करेंगे।
यह भी पढ़ें: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने
CG Olympic Association: सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “आज राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की विशेष बैठक में शामिल हुआ। बैठक में ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली। बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी भूपेश बघेल के पास थी। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का अध्यक्ष राज्य का पदेन मुख्यमंत्री होता है।