रायपुर

CG News: रायपुर के रवि भवन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए शिविर, इतनी होगी निर्धारित शुल्क

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

less than 1 minute read
May 29, 2025
रवि भवन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए शिविर (Photo Patrika)

CG News: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), रविभवन व्यापारी संघ एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एचएसआरपी नबर प्लेट शिविर का आयोजन रवि भवन में किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

इसके लिए विभाग ने किसी भी प्रकार की बिचौलिया व्यवस्था या धोखाधड़ी से बचाव के लिए विभिन्न शिविरों के माध्यम से आम जनों को एचएसआरपी की जानकारी देते हुए उनके आवेदन लेकर निर्धारित शुल्क सहित नंबर प्लेट लगाई जा रही है।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रतीक शुक्ला ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के दिए गए प्रावधानों के साथ अतिरिक्त उच्च न्यायालय द्वारा समय-सयम पर जारी अन्य निर्देशों के पालन में प्रदेश़ में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाया जाना अनिवार्य किया गया है।

Published on:
29 May 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर