रायपुर

CM साय ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, इन जिलों में स्थापित की जाएंगी टेनिस, हॉकी और मलखंभ अकादमी

Tennis Academy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए नया साल उम्मीदों की नई किरण लेकर आया है। दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में टेनिस अकादमी और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी की स्थापना को मंजूरी दी है।

less than 1 minute read
Jan 09, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने तीन प्रमुख खेल अकादमियों की स्थापना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर रायपुर में टेनिस अकादमी, राजनांदगांव में हॉकी अकादमी और नारायणपुर में मलखंभ अकादमी की स्थापना की जाएगी। अकादमी में पदों की भी मंजूरी दे दी गई है। इन अकादमियों का उद्देश्य आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय खेलों को भी बढ़ावा देना है।

राज्य में इन तीन नए खेल अकादमी की स्थापना खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। टेनिस और हॉकी जैसी आधुनिक खेलों के साथ-साथ, पारंपरिक भारतीय खेल मलखंभ को पुनर्जीवित करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। इन अकादमियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण से अपने खेल कौशल को निखारकर न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, पारंपरिक भारतीय खेलों को नई पहचान दिलाने में भी सहायक होंगे।

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर की टेनिस अकादमी के लिए 13 नए पदों, राजनांदगांव की हॉकी अकादमी के लिए 14 नए पदों और नारायणपुर की मलखंभ अकादमी के लिए 13 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन अकादमियों की स्थापना से राज्य में खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास होगा और खिलाड़ियों को उनके सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी। इन नई खेल अकादमियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य न केवल राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी पहचान मजबूत करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने की ओर अग्रसर होगा।

Published on:
09 Jan 2025 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर