रायपुर

CG News: शराबियों की हो गई मौज, रायपुर में 1 बजे तक छलक रहे जाम, पुलिस वाले भी दे रहे साथ!

CG News: विरोध करना भी रहवासियों को भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को बार के पास ही रहने वाले तीन लोगों ने आपत्ति की तो बार वालों ने पीसीआर बुलवाकर तीन पुलिसवालों से खूब पिटाई करवाई

2 min read
Mar 31, 2025

गौरव शर्मा. भाठागांव में ओवरब्रिज के नीचे करौके बार है। (CG News) इसके बाहर रोज रात 1 बजे तक जाम छलक रहे हैं। आसपास रहवासी इलाका है। आधी रात तक शराबियों की आवाजाही से लोग हलाकान हैं। इसका विरोध करना भी रहवासियों को भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को बार के पास ही रहने वाले तीन लोगों ने आपत्ति की तो बार वालों ने पीसीआर बुलवाकर तीन पुलिसवालों से खूब पिटाई करवाई।

CG News: पत्रिका की टीम पहुंची बार, फिर जो हुआ..

मामले के अनुसार विरोध करने वाले अनिल पांडे ने पुलिस की पिटाई के बाद एम्स में मेडिकल जांच कराई। उसके शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। शिकायत मिलने पर पत्रिका टीम शनिवार रात को हकीकत जानने मौके पर पहुंची। नियमानुसार रात 11 बजे बार बंद हो जाना था। यहां रात 11.15 बजे के बाद भी लोग बार में बैठे थे। पुरानी शक्लें देखकर एंट्री दी जा रही थी। नए आने वालों से कहा गया कि शराब पार्सल करवा सकते हैं। पार्सल में शराब की अवैध बिक्री का धंधा आधी रात के बाद तकरीबन 1 बजे तक चलता रहा।

गेट के अंदर खड़ा गार्ड बाहर खड़े लोगों को बोतलें मुहैया करवा रहा था। प्रति बोतल 50 से 100 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे थे। यूपीआई कोड से लोग पेमेन्ट कर रहे थे। बता दें कि यह बार ओवरब्रिज के नीचे बाईपास सड़क से लगा हुआ है। रोज आधी रात तक यहां गाडिय़ों और शराबियों का जमावड़ा लगता है। इसके बावजूद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को यह नजर नहीं आता। उल्टे जिन्हें यह गलती दिखती है, उन्हें हाथ-पैर टूटते तक मारने की कोशिश होती है।

शहीद का छोटा भाई है पीड़ित, थाने से छोड़कर रास्ते में मारा

रिंकू नक्सल हमले में शहीद हुए युगल किशोर पांडेय के छोटे भाई हैं। अपने साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ उन्होंने टिकरापारा थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है कि भाठागांव में अनिल पांडेय (रिंकू) की फैमिली का घर है। वे इसे किराए पर नहीं दे पा रहे, क्योंकि पास में करौके बार है। पीछे खुले लॉन में देर रात तक तेज आवाज में गाने चलते हैं। यह लॉन उनके घर के ठीक बगल में है।

विरोध किया तो डीडी नगर पुलिस से पिटवाया

शराबियों का भी जमावड़ा रहता है। इस वजह से लोगों को यहां रहने में परेशानी होती है। उन्होंने इसका विरोध किया तो डीडी नगर पुलिस बुलवाकर उन्हें थाने भेज दिया। किसकी शिकायत पर उन्हें यहां लाया गया, उनका गुनाह क्या है? पूछने पर फोन से परिवार को बुलाकर उन्हें थाने से छोड़ा गया। वापसी में पीछे से पीसीआर आई और इसमें बैठे तीन आरक्षकों ने रिंकू पांडेय के साथ प्रकाश साहू और आकाश तिवारी की भी लाठी-डंडों से पिटाई की। इस दौरान रिंकू ने आत्महत्या की कोशिश की, तब कहीं उनकी जान छोड़ी।

डीडी नगर टीआई एसएस सिंह ने कहा कि अभी मुझे इस मामले की ठीक-ठीक जानकारी नहीं है। पता करके बताता हूं।

Updated on:
31 Mar 2025 12:55 pm
Published on:
31 Mar 2025 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर