CG News: डेटा एनालिटिक्स की मांग को देखते हुए एनआईटी ने पहल की है। 26 मई से ऑनलाइन लगेगी जिसमें पायथन और आर टूल्स के साथ लाइव प्रोजेक्ट का अनुभव मिलेगा..
ताबीर हुसैन. बदलते तकनीकी दौर में डेटा एनालिटिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। (CG News ) इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए एनआईटी रायपुर की कंटिन्युइंग एजुकेशन सेल 26 मई से एप्लाइड डेटा एनालिटिक्स ए प्रैक्टिकल अप्रोच नामक एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रही है। यह कोर्स 9 जून तक रोजाना शाम 5.30 से 7.30 बजे तक दो घंटे की ऑनलाइन कक्षा के रूप में संचालित होगा।
यह प्रोग्राम यूजी, पीजी, पीएचडी स्कॉलर और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर है। कोर्स में डेटा प्री-प्रोसेसिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन जैसे विषयों को पायथन और आर जैसे टूल्स के माध्यम से समझाया जाएगा।
कोर्स में हैंड्स-ऑन सेशंस, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और केस स्टडीज शामिल होंगी। प्रतिभागियों को समूहों में विभाजित कर प्रोजेक्ट असाइन किया जाएगा, जिसकी निगरानी मेंटर करेंगे।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ पेमेंट प्रूफ जमा कर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनआईटी रायपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है।