रायपुर

CG News: इन निकायों में PM Awas Yojana के मकानों की होगी जांच, अधिकारी खुद करेंगे क्वालिटी चेक..

CG News: रायपुर प्रदेश के नगर निगमों और नगर पालिका परिषदों में पीएम आवास योजना एएचपी घटक के तहत बन रहे या बनाए गए मकानों का भौतिक सत्यापन होगा।

less than 1 minute read
Oct 18, 2024
PM Awas Yojana 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश के नगर निगमों और नगर पालिका परिषदों में पीएम आवास योजना एएचपी घटक के तहत बन रहे या बनाए गए मकानों का भौतिक सत्यापन होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विभाग ने संयुक्त संचालक और इंजीनियरों की टीम बनाई है। एक टीम में चार लोग हैं।

CG News: टीम निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य अनुबंध के प्रावधानों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए कार्यों की गुणवत्ता, सामग्रियों की टेस्ट रिपोर्ट, सुरक्षा संबंधी उपाय, एजेंसी द्वारा बंद कार्यों में अनुबंध अनुसार वांछित कार्रवाई के विरुद्ध निकाय द्वारा की गई कार्रवाई, स्वीकृत आवासों के आवंटन एवं पूर्ण आवासों के व्यवस्थापन आदि की जांच रिपोर्ट तैयार करेगी। राज्य शासन को सौंपे जाने वाली रिपोर्ट में टीम को योजना के क्रियान्वयन के लिए निकाय में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और उनके निराकरण के उपाय भी शामिल करेंगे।

CG News: इन निकायों में जाएगी टीम

रायपुर, धमतरी, रिसाली, भिलाई, दुर्ग- भिलाई चारौदा, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, नगर पालिका परिषद आरंग, दंतेवाड़ा और कांकेर शामिल हैं।

बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री अरुण साव द्वारा पिछले दिनों ली गई समीक्षा बैठक में कुछ निकायों में पीएम आवास योजना के मकानों के निर्माण कार्य में धीमी गति की शिकायतें मिली थी। मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए विभाग के अधिकारियों को जिन निकायों में पीएम आवास योजना के कार्यों में लापरवाही सामने आ रही है, वहां के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे।

Published on:
18 Oct 2024 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर