रायपुर

CG News: रायपुर के आकाश में दिखेगा ‘सूर्य किरण’ का जलवा, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

CG News: राज्य के स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर में इस प्रकार की प्रेरणादायी और गौरवशाली सैन्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।

2 min read
Jul 03, 2025
रायपुर सांसद की पहल पर रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी (Photo source- Patrika)

CG News: राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर 2025 को राजधानी रायपुर में एक विशेष आयोजन होगा। रायपुर सांसद एवं बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले करेगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और गर्व का भाव जगाने वाला होगा। इस आयोजन की स्वीकृति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दी है।

इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आग्रह पर भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा।

CG News: यह होगा अविस्मरणीय क्षण : बृजमोहन

सांसद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है। इस दिन राजधानी में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन प्रदेशवासियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होगा।

यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और देशभक्ति को और मजबूत करेगा। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं। राज्य के स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर में इस प्रकार की प्रेरणादायी और गौरवशाली सैन्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी राज्य प्रशासन, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से की जाएगी।

रायपुर में हो चुकी है सैन्य प्रदर्शनी

बता दें कि पिछले साल 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था। इस दौरान भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का प्रदर्शन भी हुआ था। इंडियन एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर एमआई-17 ने फ्लायपास्ट किया।

हैलीकॉप्टर ने अपनी नोज को नीचे करके उड़ाया मानों सामने से सलामी दे रहा था। मंच के करीब आते ही टेकऑफ पोजिशन ली और फिर तिरछा होकर उड़ने लगा। विशाल हैलीकॉप्टर को करीब से ऐसा करते देखना लोगों को हैरान कर गया।

प्रदर्शनी में ये भी देखने को मिला था

CG News: बुलेट पर स्टंट : आर्मी की डेयर डेविल बाइकर टीम का स्टंट।
खुखरी डांस : ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड परफॉर्म। गोरखा रेजिमेंट के जवानों का खुखरी डांस।
AK 47 से टैवोर तक : आर्मी रूस और इजराइल के हथियारों की प्रदर्शनी। AK 47, टैवोर जैसी गन और ग्लॉक पिस्टल देखने को मिली।

  • 9 किलोमीटर तक हमला करने वाला टी-90 भीष्म टैंक ।
  • पानी में चलने वाली बीएमपी टू।
  • लड़ाकू वाहन को मार गिराने वाला स्ट्रेला 10 एम, जेडयू 23 गन
  • आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन
Published on:
03 Jul 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर