CG Politics: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। शुक्ला ने कहा, बस्तर में हो रहे फर्जी एन्काउंटर पर अमित शाह क्यों मौन रहे।
CG Politics: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलवाद के मामले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक विद्वेष के कारण गलतबयानी की है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को गलतबयानी शोभा नहीं देती। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अपने हर दौरे में वे नक्सल नियंत्रण के मामले में भूपेश सरकार की तारीफ करते थे। आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सली घटनाओं में कमी आई थी।
स्वयं अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में आकर 5 अप्रैल 2021 को मीडिया में बयान दिया था कि राज्य की भूपेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर नक्सलवाद को पीछे खदेड़ दिया है। राज्य में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। अमित शाह के सामने आरपीएफ के डीजीपी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी पैकअप की ओर है। आज गृहमंत्री कांग्रेस सरकार के प्रयासों पर ऊंगली उठा रहे।
शुक्ला ने कहा, बस्तर में हो रहे फर्जी एनकाउंटर पर अमित शाह क्यों मौन रहे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से एक बार फिर आदिवासियों पर अत्याचार का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में नक्सली बताकर स्थानीय आदिवासीयों के फर्जी एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ गई हैं। बस्तर में विगत सवा साल के भाजपा सरकार के दौरान 100 से अधिक स्थानीय आदिवासियों को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया।