CG Politics: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पता चलता है कि भाजपा और आरएसएस नेताओं के मन में बी आर आंबेडकर के प्रति बहुत नफरत है और उन्होंने उनसे माफी की मांग की।
CG Politics: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिल्ली में छिड़ी सियासत प्रदेश में भी गरमा गई है। गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेस ने भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब आंबेडकर के बारे में संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ जमकर विरोध- प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि शाह बाबा साहब से माफी मांगे। कांग्रेसियों ने कहा, शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने संसद में अपने संबोधन में कहा अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उनका यह बयान बाबा साहब आंबेडकर का माखौल उड़ाने जैसा था। जब अमित शाह बाबा साहब आंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा आप लोग 100 बार आंबेडकर का नाम लेते हैं।
भाजयुमो मोर्चा रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को बूढ़ा तालाब के समीप कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में झूठे वीडियो प्रसारण कर उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। भाजयुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा, डॉ भीमराव आंबेडकर को भाजपा ने हमेशा समान दिया है।
CG Politics: भारत रत्न भी भाजपा सरकार ने ही उन्हें दिया है। कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान के अलावा कुछ नहीं किया है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में समान की बात कर रहे थे। कांग्रेसियों ने उनके वीडियो को एडिट कर भ्रामक वीडियो प्रसारण कर झूठ फैलाने का काम किया है। कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो इससे भी उग्र प्रदर्शन पूरे जिले व प्रदेश में किया जाएगा। कांग्रेस कार्यालय घेराव करने निकले भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच सप्रे मैदान के बीच झूमाझटकी भी हुई।