रायपुर

CG Politics: चिंतन शिविर में नड्डा की नसीहत… बोले- जनता से व्यवहार में लाएं शालीनता और संयम

CG Politics: भाजपा इस चिंतन शिविर को पूरी तरह से गोपनीय रखा है। इस शिविर में मंत्रियों-विधायकों और सांसदों को फोन तक ले जाने की मनाही है।

2 min read
Jul 08, 2025
प्रदेश नेताओं को नड्डा की सीख (Photo source- Patrika)

CG Politics: प्रदेश की साय सरकार के मंत्रियों-विधायकों और सांसदों के लिए मैनपाट में आयोजित चिंतन शिविर में पहले दिन शीर्ष नेताओं ने व्यवहार और शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा पार्टी के विचार और कार्यपद्धति के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं से कहा कि पार्टी के जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों के साथ अपना व्यवहार और शिष्टाचार बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि विनम्रता और संयम बनाकर काम करें।

ये भी पढ़ें

BJP training camp: मैनपाट में होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल

CG Politics: भाजपा की वजह से हम सबकी पहचान है…

विभागों और निर्वाचन क्षेत्रों से भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि मीडिया में अनर्गल टिप्पणी से बचें, पार्टी की छवि का ध्यान सभी को रखना होगा।चिंतन शिविर में मंत्रियों- सांसदों और विधायकों से कहा गया कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी को व्यवहार और शिष्टाचार पर विशेष ध्यान देना होगा। सार्वजनिक जीवन होने पर नपे-तुले बयान देना चाहिए। ऐसा कोई भी बयान नहीं देना चाहिए जिसे लोग गलत मतलब निकाले।

खासकर विरोधी पार्टी किस तरह से बयानों को लेंगे इस बारे में पहले सोचें फिर सार्वजिनक रूप से बयान दें।
पहले दिन चिंतन शिविर दो सत्रों में हुआ। पहला सत्र वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव विषय था। जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों-विधायकों और सांसदों को भाजपा के बढ़ते प्रभाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि भाजपा की वजह से हम सबकी पहचान है। इसलिए इसकी रीति नीति और ध्येय वाक्य को अपनाकर जनमानस की सेवा करनी है।

हमारी कार्यपद्धति विषय पर अपने विचार रखे: बीजेपी

साथ ही सत्ता और संगठन के बीच एक बारीक सेतु है। इन दोनों के साथ सामंजस्य बनाकर राजनीति करनी है। दूसरा सत्र में दो समूहों में हुआ। पहले समूह में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अजय जम्वाल ने हमारी कार्यपद्धति विषय पर अपने विचार रखे। जबकि दूसरे समूह में प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन- नवाचार एवं चुनौतियां, सदन में हमारी भूमिका विषय पर अपने विचार रखे।

कुल मिलाकर पहले दिन मंत्रियों-सांसदों और विधायकों को सत्ता मिलने के बाद सत्ता के नशे में चूर न होकर आम जनता की सेवा किस प्रकार से करनी इस बारे में नसीहत दी गई। चिंतन शिविर के पहले सभी नेताओं ने मैनपाट के बायोडायवर्सिटी पार्क में पौध रोपण किया।

बंद कमरे में हो रहा चिंतन शिविर

CG Politics: भाजपा इस चिंतन शिविर को पूरी तरह से गोपनीय रखा है। इस शिविर में मंत्रियों-विधायकों और सांसदों को फोन तक ले जाने की मनाही है। पहले ही दिन सभी के मोबाइल बाहर टेबल पर रखवा दिए गए। पहले दिन शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।

ये भी पढ़ें

BJP training camp: मैनपाट में भाजपा का सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर कल से, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा उद्घाटन

Updated on:
08 Jul 2025 09:14 am
Published on:
08 Jul 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर