Raipur News: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है।
CG Strike News: छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने ओपीएस समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है। गत दिनों महासंघ की बैठक में क्रमिक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में पूरे प्रदेश भर में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न संभागीय कार्यालयों, वितरण केंद्रों और ज़ोन में सतत संपर्क व जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 सितंबर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आश्वासन मिला था कि आगामी समय में होने वाली बीओडी में ज्यादातर मांगों पर फैसला कर निराकरण कर दिया जाएगा, किंतु बीओडी होने के बाद भी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया।