Transfer of officers in Finance Department: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। राज्य सरकार ने वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। यहां के 46 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है।
46 officers transferred in Finance Department: छत्तीसगढ सरकार ने राज्य वित्त सेवा सवंर्ग के 46 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में राज्य वित्त सेवा सवंर्ग के अधिकारियों का तबादला किया है। विभाग के मंत्री ओपी चौधरी (CG Transfer News) ने यह कार्रवाई की है। वहीं संविदा पर काम कर रहे सरकारी डॉक्टर्स को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं।
बताया जाता है कि इनमें से कई अधिकारी वर्षों से एक ही जगह पर जमे थे। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में अपर संचालक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, कोषालय अधिकारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके डॉक्टरों को संविदा नियुक्ति दी गई है। वहीं, पहले से संविदा पर काम कर रहे कुछ डॉक्टरों के पदस्थापना आदेश में संशोधन किया गया है।