रायपुर

CG Transfer News: स्वास्थ्य विभाग में थोकबंद तबादला, डॉक्टर-नर्स समेत सैकड़ों कर्मियों के ट्रांसफर

CG Transfer News: राज्य सरकार का कहना है कि ये तबादले प्रशासनिक सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा संचालन के उद्देश्य से किए गए हैं। कई स्वास्थ्य कर्मी ऐसे स्थानों पर पदस्थ थे जहाँ वे वर्षों से कार्यरत थे।

2 min read
Jul 01, 2025
स्वास्थ्य विभाग में थोकबंद तबादला (Photo source- Patrika)

CG Transfer News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य सरकार ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी (RMO), लैब टेक्नीशियन, होम्योपैथिक चिकित्सक, लेखापाल, सुपरवाइजर, प्रोफेसर, रीडर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों का तबादला कर दिया है।

यह तबादला आदेश चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जारी किए गए हैं। तबादलों की यह सूची प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों को सीधे प्रभावित कर रही है।

CG Transfer News: प्रशासनिक सुविधा और सेवा सुधार को बताया कारण

राज्य सरकार का कहना है कि ये तबादले प्रशासनिक सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा संचालन के उद्देश्य से किए गए हैं। कई स्वास्थ्य कर्मी ऐसे स्थानों पर पदस्थ थे जहाँ वे वर्षों से कार्यरत थे। उन्हें नई जगह पर भेजा गया है ताकि कार्यक्षमता और जवाबदेही में सुधार हो सके। साथ ही कुछ नए कर्मचारियों को प्रथम बार पदस्थापन भी मिला है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखेगा असर

CG Transfer News: जानकारों का मानना है कि तबादलों की यह श्रृंखला आने वाले दिनों में स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर प्रभाव डालेगी। जहाँ कुछ केंद्रों को अनुभवी स्टाफ मिलेगा, वहीं कई जगह नए कर्मचारियों को कार्य सीखने में समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रह सकती है।

अन्य लिस्ट देखने के लिए आप अधिकारिक आदेश (CG Transfer News) की प्रति संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां हर विभाग की सूची उपलब्ध है और सभी स्थानांतरण प्रभावशील माने जाएंगे। कुछ कर्मचारी यदि आदेश से असहमत हैं तो शासन के नियमानुसार अपील भी कर सकते हैं।

Published on:
01 Jul 2025 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर