13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 100 से ज्यादा बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

CG Diarrhea: वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को पलारी के उन वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जहां उल्टी दस्त के कुछ प्रकरण सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
100 से ज्यादा बीमार, 31 को किया भर्ती (Photo source- Patrika)

100 से ज्यादा बीमार, 31 को किया भर्ती (Photo source- Patrika)

CG Diarrhea: पलारी नगर में अचानक डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। डायरिया के लक्षण वाले 31 लोग पलारी के सामुदायिक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जबकि इससे 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। नगर के वार्ड नं 2, 3, 4 और 5 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर सतत निगरानी की जा रही है। वहीं नगर पंचायत द्वारा बासी भोजन न करने, दूषित पानी न पीने और मौसम को देखते हुए हमेशा गर्म खाना और गर्म पानी पीने की हिदायत दी जा रही है।

CG Diarrhea: निरीक्षण कर मरीजों का जाना हाल-चाल

विधायक संदीप पहुंचे अस्पताल: पलारी में डायरिया का प्रकोप की खबर लगते ही विधायक संदीप साहू पलारी सीएसी पहुंचे जहां डायरिया प्रभावितों से मुलाकात कर हालचाल जाना। विधायक साहू ने प्रभावितो के बेहतर ईलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिया।

वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को पलारी के उन वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जहां उल्टी दस्त के कुछ प्रकरण सामने आए हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में ईलाज हेतु भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को पर्याप्त दवाई की उपलब्धता व बेहतर ईलाज के निर्देश दिए। इसके साथ वार्डों में बनाए गए मेडिकल कैम्प का भी निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल जाना।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगरीय निकाय एपीएचई और राजस्व विभाग को समन्वय बना कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डायरिया नियंत्रण के लिए वार्डों का सर्वे करने, जल स्रोतों का शुद्धिकरण सहित सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्रकरण के सम्बंध में निगरानी बढ़ाये जाने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: कोरोना के साथ डायरिया का कहर जारी, 20 मरीज मिले 7 भर्ती

सभी को उपचार दिया गया

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि बारिश के मौसम में साफ.-सफाई के अभाव, दूषित खान-पान के कारण उल्टी-दस्त की शिकायत होती है। पलारी के कुछ वार्डों में इसके प्रकरण सामने आए हैं। इसमें वार्ड क्रमांक नंबर 4 में 86 घरों के सर्वे में 48, वार्ड क्रमांक 2 में 60 घरों के सर्वे में 12, वार्ड क्रमांक 5 में 50 घरों के सर्वे में 8 लोग लक्षण वाले प्रकट हुए हैं।

सभी को उपचार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में कैंप लगाया गया है, जिसमें कर्मचारियों की शिफ्ट अनुसार ड्यूटी लगाई गई है। सीएचसी पलारी में उल्टी-दस्त के 29 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। इसके साथ ही कैम्प में भी मरीजों का इलाज जारी है।

गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी

CG Diarrhea: मौके पर उपस्थित आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि पलारी में मरीजों के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था है। भर्ती में से ऐसे मरीज जिनका यूरिन आउट पुट कम हैं एवं बच्चे और गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी की जा रही है।

स्टाफ के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। वार्डों में ओआरएस सहित जरूरी दवाइयों का भी वितरण किया गया है। पानी जांच हेतु भी भेजा गया है । लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। इस दौरान एसडीएम दीपक निकुंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।