8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: महंगाई भत्ता, पदोन्नति और नियमितिकरण की मांगों पर गरजे कर्मचारी, विरोध में की नारेबाजी

CG News: शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में व्याप्त विसंगतियों की निष्पक्ष जांच की जाए। मध्यप्रदेश की तर्ज पर 240 दिनों के स्थान पर 300 दिनों तक के अवकाश नगदीकरण का लाभ प्रदान किया जाए।

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन (Photo source- Patrika)
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन (Photo source- Patrika)

CG News: तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने बुधवार को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट चौक से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां डिप्टी कलेक्टर एम. चन्द्रा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

CG News: 300 दिनों तक के अवकाश नगदीकरण का लाभ

जगदलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 1 बजे पानी टंकी के पास बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए। ज्ञापन में मांग की गई है, कि कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2025 से लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ता तत्काल भुगतान किया जाए। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में व्याप्त विसंगतियों की निष्पक्ष जांच की जाए। मध्यप्रदेश की तर्ज पर 240 दिनों के स्थान पर 300 दिनों तक के अवकाश नगदीकरण का लाभ प्रदान किया जाए।

लिपिक, शिक्षक समेत अन्य संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान मिले। उत्तर प्रदेश की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाए। सभी संवर्गों की पदोन्नति समय पर की जाए और संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही श्रम सम्मान निधि का विभागीय भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा आकस्मिक निधि से नियमित कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण की स्वीकृति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की जाए।

यह भी पढ़ें: CM साय का बड़ा ऐलान! इन जिलों में होगी शिक्षकों की तैनाती, बोले - शिक्षक विहीन नहीं होगा कोई विद्यालय

आंदोलन अब राज्यस्तरीय रूप लेगा

CG News: इसके अलावा मांग की गई है कि शासकीय सेवकों की सेवा अवधि के एक वर्ष के भीतर मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाए, कर्मचारी संघ को मध्यप्रदेश की भांति स्थायी मान्यता दी जाए तथा बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का संचालन समय पूर्ववत 10:30 से 4:30 किया जाए। प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह आंदोलन अब राज्यस्तरीय रूप लेगा।

ज्ञापन सौँपने के दौरान प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष टारजन गुप्ता, संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मिश्रा, गायत्री मरकाम, दुलेश्वरी जनस्वामी, चैती कश्यप, अनिल गुप्ता, रामप्रभाकर मिश्रा, मनोज महापात्र, सुभाष पांडे, प्रमोद पांडे, जी.एल. यादव, रवि नारायण, झामलाल कंवर, नवीन साहू, सौरभ गौड़, दिनेश रायकवार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।