रायपुर

Chhattisgarh Fraud: गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी से 2 करोड़ 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Chhattisgarh Fraud: इस कारोबार में काफी मुनाफा है। इसमें पैसा लगाने पर दो महीने में ही दोगुना मुनाफा होगा।

less than 1 minute read
May 16, 2024

Chhattisgarh Fraud: रायपुर के खम्हारडीह इलाके में गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर पति-पत्नी से 2 करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक सफायर ग्रीन निवासी सोनल सिंह जिंदल का खम्हारडीह इलाके में बुटीक का कारोबार है। सोनल और उनके पति विवेक जिंदल से वतन मिश्रा उर्फ लक्की की मुलाकात हुई। वतन ने उन्हें गैस एजेंसी दिलाने का झांसा दिया। उसने कहा कि उनका गैस एजेंसी का कारोबार है। इस कारोबार में काफी मुनाफा है। इसमें पैसा लगाने पर दो महीने में ही दोगुना मुनाफा होगा।

Chhattisgarh Fraud: अलग-अलग किस्त में रकम लिए

इसके बाद वतन ने अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक गैस एजेंसी (Gas agency allocation) दिलाने के नाम पर महिला और उनके पति से अलग-अलग किस्त में रकम लिए। कुल 2 करोड़ 11 लाख रुपए (Husband wife duped of Rs 2.11 cr) ले लिया, लेकिन उन्हें एजेंसी नहीं दिलाई। बाद में उनका पैसा भी नहीं लौटाया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने वतन मिश्रा, नमन मिश्रा और उषाकिरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। वतन के खिलाफ और भी आपराधिक मामले हैं।

Updated on:
16 May 2024 01:42 pm
Published on:
16 May 2024 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर