रायपुर

Chhattisgarh News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मुंबई जा रही शालीमार एक्सप्रेस के AC बोगी पर गिरा इलेक्ट्रिक पोल, दो घायल, एक का कटा हाथ

Chhattisgarh News : उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान एक इलेक्ट्रिक पोल ट्रेन के एसी कोच पर गिर गया। हादसे में खिड़की के पास बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए...

less than 1 minute read
May 19, 2024

Chhattisgarh News: रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उरकुरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। शालीमार से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन हादसे का शिकार हुआ है। बताया गया कि उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान एक इलेक्ट्रिक पोल ट्रेन के एसी कोच पर गिर गया। हादसे में खिड़की के पास बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Chhattisgarh News today: जानकारी के अनुसार शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ। इलेक्ट्रिक पोल से टकराने से कोच की कई खिड़कियों के कांच टूट गए। इस दौरान खिड़की के पास बैठे कई लोगों को चोटों आई हैंं। इनमें से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक नाबालिग की आंख पर चोट और एक युवक का हाथ कट गया। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, दोनों घायलों को अस्पताल रावाना किया गया।

देखें वीडियो

Raipur Railway Station News: यात्रियों में मचा हड़कंप

ट्रेन में अचानक इलेक्ट्रिक पोल के गिरने और खिड़कियों के कांच टूटने से की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वहीं स्टेशन पहुंचने पर हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Updated on:
19 May 2024 05:14 pm
Published on:
19 May 2024 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर