scriptCG Train News: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेगी यह ट्रेनें…मुंबई के CSMT में चल रहा कार्य | CG Train news: 2 trains canceled due to platform expansion in Mumbai division | Patrika News
रायपुर

CG Train News: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेगी यह ट्रेनें…मुंबई के CSMT में चल रहा कार्य

CG Train News: सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी स्टेशन पर विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से एसईसीआर जोन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।

रायपुरMay 17, 2024 / 01:00 pm

Khyati Parihar

CG Train News
CG Train News: छत्तीसगढ़ की राजधानी सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी स्टेशन पर विस्तार किया जा रहा है, जिसकी वजह से एसईसीआर जोन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। रायपुर से होकर मुंबई हावड़ा मेन लाइन से होकर गुजरती है, जिसका असर रायपुर से सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ता रहा है।

CG Trains Cancelled: 16 मई से ट्रेनें प्रभावित

आगामी 16 मई से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार के साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेन और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को प्रभावित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Flight: बड़ी खुशखबरी! अब खबर मौसम में नहीं होगी फ्लाइट कैंसिल, मिली स्पेशल VFR ऑपरेशन की अनुमति

CG Raipur Train News: रद्द होने वाली गाडियां

  • 31 मई को हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 02 जून को सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Train Running Status: दादर में ही रुक जाएंगी यह ट्रेनें

  • 16 मई से 31 मई हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 18 मई व 31 मई हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 31 मई को हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 31 मई व 01 जून को गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।

दादर से चलेंगी यह ट्रेंनें

01 जून को सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
02 जून को सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
01 व 02 जून को सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।
. 01 जून को सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से चलेगी।

Hindi News/ Raipur / CG Train News: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेगी यह ट्रेनें…मुंबई के CSMT में चल रहा कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो