रायपुर

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम शर्मा का बड़ा ऐलान! 1200 से अधिक शहीद जवानों का बनेगा स्मारक, मिलेगी सरकारी नौकरी…

Raipur News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर से लौट आए है, और आते ही उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे....

less than 1 minute read
Aug 18, 2024

Chhattisgarh News: प्रदेश के शहीद जवानों के स्मारक उनके गांव में बनाए जाएंगे। एक साल में 1200 से अधिक जवानों के पांच फीट के स्मारक बनाए जाएंगे। जिसमें शहीदों के बारे में विस्तार से जानकारी रहेगी। यह बात उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद जवानों के परिवारों से सरकारी नौकरी और स्कूलों में बच्चों के प्रवेश में आरक्षण की बात हुई है। इस विषय पर राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हर महीने के दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में जाकर शहीदों के परिजन अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि पत्रिका ने शनिवार के अंक में ’’शहादत को दो गज जमीन नसीब नहीं’’ खबर प्रमुखता से छापी थी।

पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, धुर नक्सल क्षेत्रों में बस सेवाएं फिर से शुरू होंगी। पालनार और पूवर्ती जैसे गांव में नक्सलवाद का कोई नामोनिशान नहीं है। सभी विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ना चाहते हैं, शीघ्र ही बस्तर शांत होगा।

Published on:
18 Aug 2024 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर