B.Tech Counseling: प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून तक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट 2 जुलाई को जारी होगा। इसमें प्रवेेश 3 जुलाई से 6 जुलाई तक ले सकेंगे। व
B.Tech Counseling: संचालनालय तकनीकी शिक्षा की ओर से तकनीकी संस्थाओं में संचालित बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून तक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट 2 जुलाई को जारी होगा। इसमें प्रवेेश 3 जुलाई से 6 जुलाई तक ले सकेंगे। वहीं, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीयन 8 जुलाई से 11 जुुलाई तक चलेगा।
इसमें सीट अलॉटमेंट 16 जुुलाई को जारी होगा। इसमें प्रवेश 17 जुलाई से 20 जुुलाई तक लेना होगा। तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीयन 22 जुुलाई से 25 जुलाई तक चलेसा। सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई को जारी होगा। प्रवेश 31 जुलाई से 3 अगस्त तक ले सकेंगे।
प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहनेे की स्थिति में द्वितीय और तृतीय चरण की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में संस्था व पाठ्यक्रम के आवंटन के बाद अभ्यर्थी को संबंधित संस्था में जाकर अपना दस्तावेज का परीक्षण और सत्यापन करना होगा। यदि किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पा रहा है तो वह अभ्यर्थी सुविधा केंद्र में अपना दस्तावेज व पहचान पत्र ले जाकर समस्या का निदान कर सकता है। अभ्यर्थी को काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के लिए अलग से आवेदन करना होगा।