रायपुर

Crime News: छत्तीसगढ़ बना ‘उड़ता पंजाब’… लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की कर रहे थे तलाश

Crime News: राजधानी में युवाओं को महंगे नशे की लत लग रही है। एमडीएमए, हेरोइन जैसे ड्रग्स दूसरे राज्यों से बड़ी आसानी से रायपुर पहुंच रहा है।

2 min read
Jun 01, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: राजधानी में युवाओं को महंगे नशे की लत लग रही है। एमडीएमए, हेरोइन जैसे ड्रग्स दूसरे राज्यों से बड़ी आसानी से रायपुर पहुंच रहा है। कभी कोरियर के जरिए तो कभी ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े ट्रक ड्राइवर-हेल्पर के मार्फत। इन दिनों ड्रग्स तस्करी का बड़ा अड्डा रिंग रोड नंबर-2 से लगा इलाका बन गया है।

रायपुर से भिलाई तक ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क बन गया है। आमानाका पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले दो और तस्करों को धरदबोचा है। उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख की हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के पास माल पहुंचाने वालों की तलाश कर रही है।

ग्राहक का इंतजार करते दो तस्करों को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक, टाटीबंध-भनपुरी बायपास में पंजाबी ढाबा के सामने संदिग्ध रूप से कार में दो युवक सवार थे। इसकी सूचना पर आमानाका पुलिस ने उन्हें पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सिल्वेस्टर राजेश उर्फ रामी और विजय सिन्हा बताया। दोनों के पास से कुल 14.9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों ग्राहक के इंतजार में थे।

दोनों लंबे समय से हेरोइन बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों की कार भी जब्त कर ली है। दोनों तक हेरोइन पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों के पास दूसरे राज्य के तस्कर ड्रग्स छोड़ जाते।

6 माह में 20 से ज्यादा गिरफ्तारी

आमानाका, कबीर नगर इलाके में पिछले 6 माह में 30 से ज्यादा हेरोइन तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश तस्कर पंजाब के है। बताया जाता है कि हेरोइन पंजाब से सप्लाई हो रही है। हेरोइन के साथ ही अफीम और एमडीएमए भी आ रहा है। इसकी बड़ी वजह है कि ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े अधिकांश लोग इन्हीं इलाकों में रहते हैं। उन्हीं के जरिए मादक पदार्थ हेरोइन यहां पहुंच रही है।

देर रात तक पार्टी, नाइट क्लबों में भी सप्लाई

शहर में बड़ी संख्या में नाइट क्लब भी चल रहे हैं, जहां देर रात तक पार्टी चलती है। इनमें सूखे नशे की मांग भी रहती है। इस कारण हेरोइन और एमडीएमए जैसे मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। तेलीबांधा इलाके में कई पब-रेस्टोरेंट में ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।

Published on:
01 Jun 2025 09:28 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर