
दो तस्कर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Crime News: छत्तीसगढ़ में स्मैक और हेरोइन जैसे ड्रग्स की तस्करी पंजाब से करने के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। इस बार पुलिस ने नशे के खिलाफ पहली बड़ी कार्यवाही की। पंजाब से रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) भेजने वाले दो तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से रायपुर में हेरोइन की तस्करी कर रहे थे।
आमानाका पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल 2025 को टिकरापारा के मोहम्मद सोहेल खान और तन्मय गोइंदी को 14.29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ा गया था। दोनों जेल में है। दोनों से पूछताछ के दौरान पंजाब से हेरोइन सप्लाई होने का खुलासा हुआ था।
इसके बाद आमानाका पुलिस की एक टीम ने पंजाब के मोगा जिले में छापा मारा और सिमरन जीत सिंह बत्रा उर्फ सीम्मा और जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ में वैसे तो सूखे नशे की तस्करी लंबे समय से हो रही है। मगर पिछले कुछ समय से स्मैक और हेरोइन जैसे अवैध नशे का कारोबार प्रदेश में बढ़ा है। पूर्व में महाराष्ट्र और पंजाब से नशे की तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। पिछले कुछ समय से पंजाब से नशे की तस्करी बड़ी है।
Published on:
26 May 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
