बीजेपी नेता और नगर निगम के ठेकेदार प्रह्लाद शाह ने अपने भतीजे रजत शाह के अपहरण की रिपोर्ट की। उसे व्हाट्सअप कॉल कर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली। वैशाली नगर पुलिस ने धारा 351(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। इस मामले में आरोपी शिवेन्द्र तिवारी फरार था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रजत को बंधक बनाकर 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी।
रजत का आरोपियों से कैसे हुआ संपर्क
इस मामले में आरोपी सिमरन और शिवेन्द्र की जान-पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और शिवेन्द्र ने सटोरियों से संपर्क कराने में मदद की थी। लेकिन पुलिस यह नहीं बता सकी कि अपह्त रजत से आरोपियों का संपर्क कैसे हुआ। इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है। वैशाली नगर पुलिस रजत शाह को खोज रही है। पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि रजत को ड्रीम इलेवन में नौकरी दिलाने बुलाए थे। या वह
ऑनलाइन सट्टा के बारे में पहले से वाकिफ था।