रायपुर

CG Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि बदलने की मांग, राज्यपाल को लिखा पत्र

CG Assembly: गुरु घासीदास की जयंती के व्यापक कार्यक्रमों की दृष्टि से प्रदेश के अधिकतर विधानसभा सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होने में असुविधा होगी।

less than 1 minute read
Nov 20, 2024
CG Assembly

CG Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पड़ रही है। इसे देखते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसम्बर के बाद किया जाए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने अपने पत्र में लिखा है, छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र 16 से 20 दिसंबर तक किया गया है। सत्रावधि के मध्य में 18 दिसंबर को बाबा गुरूघासीदास की जयंती है। यद्यपि इस तिथि को अवकाश है, किंतु गुरु घासीदास की जयंती के व्यापक कार्यक्रमों की दृष्टि से प्रदेश के अधिकतर विधानसभा सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होने में असुविधा होगी।

इस कारण सत्रावधि में संशोधन कर 18 दिसंबर के बाद किया जाए। बता दें कि सत्र की अवधि को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सत्र की अवधि बहुत कम है। इस कारण सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक होगा। सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होंगी। सत्र में संशोधित अध्यादेश लाया जाएगा। इसके अलावा दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश होगा।

Updated on:
20 Nov 2024 07:32 am
Published on:
20 Nov 2024 07:31 am
Also Read
View All

अगली खबर