CG School Admission 2025: रायपुर में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय -1 में कक्षा 10वीं और 12वीं की रिक्त सीटों पर केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को सीधे प्रवेश का एक और मौका दिया गया है।
CG School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय -1 में कक्षा 10वीं और 12वीं की रिक्त सीटों पर केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को सीधे प्रवेश का एक और मौका दिया गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि अब 25 जून तक बढ़ा दी गई है। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर ने जानकारी दी कि यह प्रवेश सुविधा केवल केंद्र सरकार के विभागों एवं उनके स्वायत्त निकायों में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए ही लागू है।
सत्र 2025-26 के लिए पहले ही अधिसूचना समाचार पत्र, विद्यालय वेबसाइट एवं सूचना पटल पर जारी की जा चुकी थी। इच्छुक अभ्यर्थी या उनके अभिभावक कार्यालयीन दिनों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय पहुंचकर पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 जून की शाम 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सभी प्रवेश केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के तहत तय मानदंडों के अनुसार ही किए जाएंगे। अधिक जानकारी विद्यालय की वेबसाइट या सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।