scriptनवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू, 6वीं कक्षा के लिए फटाफट भर दें फॉर्म | JNV Class 6 Admission 2026-27: Apply for admission in Navodaya Vidyalaya | Patrika News
जगदलपुर

नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू, 6वीं कक्षा के लिए फटाफट भर दें फॉर्म

JNV Class 6 Admission 2026-27: नवोदय विद्यालय समिति ने देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जगदलपुरJun 05, 2025 / 02:11 pm

Laxmi Vishwakarma

नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू (Photo source- Patrika)

नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू (Photo source- Patrika)

JNV Class 6 Admission 2026-27: जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को होगी। नतीजे के आधार पर ही बच्चों का चयन किया जाएगा और अगले सत्र के लिए प्रवेश दिया जाएगा। नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है।

JNV Class 6 Admission 2026-27: बच्चों का चयन

शिक्षाविद् कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रणाली जो एक अद्वितीय प्रयोग के रूप में शुरू हुई थी, आज पूरे भारत में स्कूली शिक्षा के इतिहास में बेजोड़ है। इसका महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रतिभाशाली बच्चों का चयन और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें:

JNV Class 6 Admission 2026-27: कक्षा 6वीं के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।

उम्र सीमा: छात्र का जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ होना चाहिए।
जिला-आधारित आवेदन: छात्रों को उस जिले से आवेदन करना होगा जहां उनका स्कूल स्थित है।

Hindi News / Jagdalpur / नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू, 6वीं कक्षा के लिए फटाफट भर दें फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो