रायपुर

Ed Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड, भिलाई स्थित निवास चल रही जांच, पूर्व CM ने X पर पोस्ट कर लिखा

Ed Raid: भिलाई स्थित निवास में दबिश दी है। छापेमारी से प्रदेश कांग्रेस पार्टी में हडकंप मच गया है। कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला के मामले में बघेल के आवास पर छापे मारे थे।

2 min read
Jul 18, 2025
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड (Photo Twitter X)

Ed Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने भिलाई स्थित निवास में दबिश दी है। छापेमारी से प्रदेश कांग्रेस पार्टी में हडकंप मच गया है। कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला के मामले में बघेल के आवास पर छापे मारे थे। 10 मार्च को ईडी ने शराब घोटाला मामले में उनके बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत दुर्ग जिले के भिलाई शहर में भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा था।

इसके अलावा, चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी।

पहले भी मारी थी रेड

तलाशी के दौरान अपने घर पर मौजूद भूपेश बघेल ने कहा था कि ईडी की कार्रवाई भाजपा की हताशा का नतीजा है। वहीं ईडी के अनुसार, राज्य में कथित शराब घोटाला 2019 और 2022 के बीच हुआ था, जब छत्तीसगढ़ में बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस का शासन था। केंद्रीय एजेंसी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई।

बता दें कि, ED की टीम पहले भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर दबिश दे चुकी है। ED की टीम ने भूपेश घायल के साथ-साथ उनके कई करीबियों के घर भी छापा मारा था। इस दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की थी और बाद में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

Updated on:
18 Jul 2025 08:43 am
Published on:
18 Jul 2025 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर