रायपुर

अभी तक नहीं आई रायपुर में लाइट! बिजली बहाल होने में लग रहे घंटों, लोग रहे परेशान…

CG Heavy Storm: तेज आंधी तूफान से बिजली सप्लाई घंटों बाधित रही। कई जगह पोल, पेड़ गिरने, तार टूटने और पोल झुकने के साथ 33केवी लाइन से सप्लाई बाधित रही।

less than 1 minute read
May 02, 2025

CG Heavy Storm: राजधानी समेत कई जिलों में गुरुवार की शाम को तेज आंधी तूफान से बिजली सप्लाई घंटों बाधित रही। कई जगह पोल, पेड़ गिरने, तार टूटने और पोल झुकने के साथ 33केवी लाइन से सप्लाई बाधित रही। इससे पूरा शहर ब्लैक आउट रहा। कर्मचारी कई घंटों तक बिजली सप्लाई सामान्य करने में जुटे रहे। इसके बाद बिजली सप्लाई बहाल हो पाई।

इस संबंध में रायपुर परिक्षेत्र के सीई मधुकर जामुलकर ने बताया कि भिलाई, बालोद की ओर तेज आंधी-तूफान आया। पहले 220केवी लाइन से सप्लाई बाधित हुई। फिर शहर की 33 केवी की लाइन से सप्लाई बंद करनी पड़ी। शहर में कई जगह पोल गिर गए और झुक गए। बिजली कर्मचारी युद्धस्तर पर बिजली सप्लाई ठीक करने में लगे रहे और जल्द बिजली सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया।

CG Heavy Storm: 1912 शिकायती नंबर पर बिजी का संदेश

आंधी तूफान से शहरभर की बिजली सप्लाई कई घंटों तक बाधित रही। ऐसे में परेशान उपभोक्ताओं ने जब ट्रोल फ्री शिकायती नंबर 1912 पर फोन किया, तो इस नंबर से लगातार बिजी रहने का संदेश मिलता रहा। किसी ने फोन नहीं उठाया। देर रात तक उपभोक्ता शिकायत के लिए परेशान होते रहे।

बिजली विभाग की क्या तैयारी?

सिविल सोसायटी रायपुर का कहना है कि शाम चार बजे से आधा शहर अंधेरे में रहा। इससे साफ हो गया कि मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन कटौती करने वाले बिजली विभाग की कैसे तैयारी है? लोगों का कामकाज घंटों बंद रहा। दूरस्थ इलाकों में क्या हाल होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है।

Published on:
02 May 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर