Forest Sports: 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया
Raipur Sports News: छत्तीसगढ़ में 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। चयन प्रक्रिया 29 से 31 अगस्त तक चलेगी, जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों की भागीदारी हो रही है।
रायपुर के कोटा स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ व्ही. निवास राव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के जरिए (Forest Sports) प्रदेश के 6 वन वृत्तों से आए लगभग 500 खिलाड़ियों में से चयन किया जाएगा। शुक्रवार को एथलेटिक, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन जारी रहा।
शनिवार को चयन की प्रक्रिया समाप्त होगी और एक टीम तैयार की जाएगी, जो राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में एपीसीसीएफ अरूण पाण्डेय, सुनील मिश्रा, संजीता गुप्ता, नोडल अधिकारी शालिनी रैना, सीसीएफ रायपुर राजू अगासीमनी, सीसीएफ वाइल्ड लाइफ विश्वेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वन वृत्तों से आए खिलाड़ी, रेफरी एवं कोच उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर 2024 को रायपुर में होगा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ की वन विभाग की टीम ने पंचकूला, हरियाणा में (Forest Sports) आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब जीता था।