रायपुर

CG Politics: हरेली त्योहार के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री ने बोला हमला, बेटे की गिरफ्तारी को बताया साजिश

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला। साथ ही अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा, जिसने में मेरे परिजनों को जेल भेजा है, उनकी सरकार नहीं रही।

2 min read
Jul 25, 2025
वित्त मंत्री चौधरी का पूर्व CM भूपेश पर सियासी तंज, कहा- जहां-जहां गए वहां-वहां क्या हुआ, सभी को मालूम...(photo-patrika)

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार को धूमधाम से मनाया गया। इसके बहाने भूपेश ने केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला। साथ ही अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा, जिसने में मेरे परिजनों को जेल भेजा है, उनकी सरकार नहीं रही। उन्होंने अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरतारी को भी साजिश बताया है।

बघेल ने कहा कि उनके घर और ससुराल दोनों में स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास रहा है। हम अंग्रेजों से लड़े, तो मोदी और ईडी से क्यों नहीं लड़ सकते? मेरे बाबूजी हमेशा कहते थे कि जेल हमारा दूसरा घर है और मैं वही सीख लेकर आगे बढ़ रहा हूं। राजनीतिक जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा, वो सरकार गई। मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा, उनकी सरकार भी गई। अब मोदी सरकार ने मेरे बेटे को जेल भेजा है। ये सिलसिला अब भी जारी रहेगा, लेकिन यह तय है कि सत्ता में बैठे लोग ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे।

ये भी पढ़ें

CM हाउस में हरेली तिहार की धूम, मुख्यमंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ की संस्कृति में सजीव और निर्जीव सभी के प्रति सम्मान

जो भ्रष्टाचार किया है, उसका फैसला न्यायालय करेगा: डॉ. रमन सिंह

हरेली त्योहार के बहाने राजनीतिक तीर भी नेताओं ने खूब चलाए। खासकर ईडी की कार्रवाई को लेकर। भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए पूर्व मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, सरकार आती है-जाती है। किसी के श्राप से कुछ हो नहीं सकता। जो भ्रष्टाचार किया है, उसका न्यायालय सही-सही फैसला करेगा। इसलिए इंतजार करना चाहिए, ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, गौठान की हालत खराब 5 साल में भूपेश सरकार ने की। भूपेश बघेल को बोलने का कोई हक नहीं है।

कार्यक्रम में बघेल ने मोदी सरकार और ईडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, अदाणी पर बोलने के ठीक बाद उनके बेटे को जन्मदिन पर गिरतार किया गया। यह कार्रवाई एक राजनीतिक साजिश है, जिससे कांग्रेस नेतृत्व को कमजोर किया जा रहा है। इसलिए परिवार पर निशाना साधा गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ओर गाय के नाम पर राजनीति करती है, दूसरी ओर गोठानों को खत्म करने में जुटी है।

Published on:
25 Jul 2025 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर