CG Ganja Smugglers: रायपुर में गांजा तस्करी करने वाले युवक को 15 साल की कैद और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
CG Ganja Smugglers: छत्तीसगढ़ के रायपुर में गांजा तस्करी करने वाले युवक को 15 साल की कैद और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा सुनाई गई है। विशेष लोक अभियोजक भुवनलाल साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले के देवभोग थाना को गांजा तस्करी करने की सूचना मिली थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 सितंबर 2023 को ओडिशा बार्डर के ग्राम खुंटगांव के पास नाकेबंदी की। इस दौरान हरी मांझी (24साल) कालाहांडी ओडिशा निवासी अपनी मोटरसाइकिल में गांजा लेकर आ रहा था। घेरेबंदी कर रोकने के बाद बोरे की तलाशी लेने पर उसमें 58 किलो गांजा बरामद हुआ। इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।