Gold Silver Price: सोने के भाव में गिरावट अमेरिका एवं चीन के मध्य टैरिफ कम करने पर सहमति साथ ही रूस-यूक्रेन में भी सीजफायर की संभावना के कारण सोने के भाव में कमी आई है।
Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 4500 रुपए10 ग्राम की गिरावट आई रायपुर सराफा एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहाकी सोने के भाव में गिरावट अमेरिका एवं चीन के मध्य टैरिफ कम करने की सहमति साथ ही रूस यूक्रेन में भी सीजफायर की संभावना के कारण सोने के भाव में कमी आई है आगे सोने के भाव में स्थिरता बने रहने की संभावना है। श्रीमालू ने आगे कहा कि यहसमय आम उपभोक्ता को निवेश करने का उचित अवसर मिला है
सोने के भाव में सप्ताह में 4500 रुपए की गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 4500 रुपए 10 ग्राम की गिरावट आई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि सोने के भाव में गिरावट अमेरिका एवं चीन के मध्य टैरिफ कम करने पर सहमति साथ ही रूस-यूक्रेन में भी सीजफायर की संभावना के कारण सोने के भाव में कमी आई है। आगे सोने के भाव में स्थिरता बने रहने की संभावना है, इसलिए यह समय आम उपभोक्ता को निवेश करने का उचित अवसर मिला है।
आज सोना-चांदी
सोना (24 कैरेट) 96200
सोना (22 कैरेट) 88500
सोना (20 कैरेट) 80800
चांदी (प्रति किलो) 97800