रायपुर

GST विभाग का बड़ा एक्शन! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग व रायगढ़ समेत 17 ठिकानों पर दी दबिश, मची खलबली

GST Raid: स्टेट जीएसटी की टीम ने गुटखा, जूता, कार्पोरेट, कपड़ा एंव ट्रेडिंग फर्मों के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में 17 ठिकानों पर छापे मारे।

2 min read
Jun 27, 2025
17 ठिकानों पर मारा छापा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

GST Raid: स्टेट जीएसटी की टीम ने गुटखा, जूता, कार्पोरेट, कपड़ा एंव ट्रेडिंग फर्मों के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में 17 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान तलाशी में बोगस बिलिंग, कच्चे में लेनदेन और जीएसटी चोरी करने के दस्तावेज मिले। जांच के दौरान लगातार गड़बड़ी मिलने पर उक्त फर्मों के संचालकों ने 2.5 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराया। तलाशी के दौरान बुक्स को जब्त किया। जीएसटी इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि उक्त फर्मों के डीलरों ने जीएसटी टैक्स जमा नहीं किया है।

जानकारी के आधार पर ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की रात तीन बजे राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में दबिश दी। अवैध रूप से चल रही गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा। यहां से बड़ी संया में तबाकू, सुपारी, गुटखा के रैपर और अन्य प्रतिबंधित सामान मिलने पर इसे सील कर दिया।

रायपुर में यहां हुई कार्रवाई

इसी तरह रायपुर के बडे़ जूता शोरूम, ट्रेडिंग फर्म और कार्पोरेट सेक्टर में दबिश दी गई। इस दौरान दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने के साथ ही निर्धारित स्टॉक से ज्यादा का सामान मिला। वहीं इसकी खरीद-फरोत में कच्चे में काम करने और टैक्स चोरी करने के दस्तावेज मिले।

उक्त सभी फर्मों के संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। तलाशी में मिले दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से राज्य जीएसटी की टीम लगातार कारोबारी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है। इसके पहले पंडरी कपड़ा बाजार में कपड़ा कारोबारी व फर्नीचर शोरूम में कार्रवाई की गई थी।

गुटखा फैक्ट्री संचालक पर 2 लाख का जुर्माना

गुटखा फैक्ट्री संचालक से दो लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार इस बंद फैक्ट्री में गुटखा बनाया जा रहा था। तलाशी में मिले गुटखा और इसे बनाने के रैपर के साथ ही अन्य सामान भी जब्त किया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जीएसटी की टीम के एक बड़े अभियान का हिस्सा है।

Updated on:
27 Jun 2025 10:29 am
Published on:
27 Jun 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर