25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में चल रही थी शराब और हुक्का पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस फिर… दो युवती समेत 5 युवक गिरफ्तार

Police Raid: बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शराब और हुक्का पार्टी का भंडाफोड़ किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

CG Police Raid: बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शराब और हुक्का पार्टी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरे से दो युवतियों सहित पांच युवक मिले, जो कमरे में मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल मौके पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी पांचों को आरोपियों को हिरासत में लेकर होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि होटल पेट्रेशियन के प्रथम तल पर कुछ बाहरी संदिग्ध आकर ठहरे हुए हैं। इस पर पुलिस की टीम तत्काल होटल पहुंची और होटल प्रबंधन से संपर्क किया। इस बीच आगंतुक रजिस्टर की जांच की गई। इस दौरान सभी कमरों की विधिवत तलाशी ली गई, जो सामान्य पाए गए। लेकिन कमरा नंबर 2008, जो तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक किया गया था, वहां जांच के दौरान पांच युवक और दो युवतियां मिलीं।

यह भी पढ़े: CG News: नेशनल हाईवे पर अवैध कब्जा, विभाग ने 50 लोगों को थमाया नोटिस, जानिए क्या कहा?

आरोपी गिरफ्तार

कमरे के अंदर शराब पीने और हुक्का सेवन की गतिविधियां स्पष्ट रूप से पाई गईं। पुलिस ने मौके पर ही कोटपा अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। साथ ही, होटल प्रबंधन को लापरवाही और आगंतुकों की जानकारी छिपाने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।