7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Shop: 67 नई दुकान खोलने का विरोध! कांग्रेसियों ने मुखौटा लगाकर मनाया शराब महोत्सव, जमकर हुई नारेबाजी

CG Liquor Shop: राज्य सरकार के चावल उत्सव और शाला प्रवेश उत्सव के बीच कांग्रेस ने 67 नई शराब दुकान खुलने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन करते हुए राजधानी में बुधवार को शराब महोत्सव मनाया।

2 min read
Google source verification
67 नई दुकान खोलने का विरोध (फोटो सोर्स- पत्रिका)

67 नई दुकान खोलने का विरोध (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Liquor Shop: राज्य सरकार के चावल उत्सव और शाला प्रवेश उत्सव के बीच कांग्रेस ने 67 नई शराब दुकान खुलने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन करते हुए राजधानी में बुधवार को शराब महोत्सव मनाया।

पुलिस ग्राउंड के सामने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वे नाचते-गाते नजर आए। इसके अलावा सांकेतिक तौर पर शराबियों की आरती भी उतारी गई। पूर्व विधायक उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा हमर क्लिनिक हमर अस्पताल खोलने का काम किया गया था। जबकि वर्तमान सरकार शराब दुकानों की संया में निरंतर बढोत्तरी कर रही है। इस वर्ष 67 नई शराब दुकान खोली जा रही है। आने वाले दिनों में लगता है कि गली-गली में शराब दुकानें खोली जाएंगी।

उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उत्सव मनाने का काम किया जाता है। कभी शाला प्रवेशोत्सव तो कभी चावल उत्सव मनाया जाता है। जबकि वास्तव में सरकार को शराब महोत्सव मनाना चाहिए। आज शराब महोत्सव मनाने की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार को एक प्रदर्शन के माध्यम से आईना दिखाने का काम किया गया है।

प्रदर्शन में गिरीश दुबे, प्रमोद चौबे, श्रीकुमार मेनन, शारिक रईस खान, प्रकाश जगत, सतनाम सिंह पनाग, ममता राय, गंगा यादव, आशा चौहान, पूनम यादव, दाऊलाल साहू, मुन्ना मिश्रा, विकास अग्रवाल, देवकुमार साहू, बंशी कन्नौजे, संदीप तिवारी, ईश्वरी नामदेव, हरीश साहू, अमित शर्मा, योगेश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े: liquor shop: शराब दुकान हटाने की मांग तेज… कांग्रेस ने आंदोलन-चक्का जाम का किया ऐलान

डूंडा में शराब दुकान बंद करने की मांग

डूंडा में शराब दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि सघन आबादी, धार्मिक स्थल और स्कूल के निकट शराब दुकान खोली जा रही है। इसके विरोध में यहां के ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जाकर आंदोलन का समर्थन किया और जमकर नारेबाजी की।

शर्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिस स्थान पर शराब दुकान खोली गई है उस स्थान के निकट ही प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की शालाएं, धार्मिक स्थल एवं आबादी है तथा 2 किलोमीटर के भीतर अनेक महाविद्यालय भी है।

शासन को सभी जानकारियां होने के बावजूद शिक्षण संस्थान, आबादी एवं मंदिर के समीप शराब दुकान खोलने का निर्णय पूरी तरह से गलत है। इससे सामाजिक माहौल खराब होगा तथा आपराधिक मामलों में भी बढोतरी होगी। रिहायशी इलाके में दुकान खुलने पर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा खतरे में पडेगी।

उन्होंने कहा कि उक्त शराब दुकान को कहीं और खोले जाने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। यदि शराब दुकान जल्द ही कहीं और स्थानांतरित नहीं की जाती है तो आंदोलन का विस्तार करते हुए धरना-प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा।

सजमन बाग ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान चंद्रहास निर्मलकर, चोवा राम साहू, तीरथ यादव, सुरेश धीवर, पवन साहू, मोती साहू, धीरज जैन, राजेश साहू, पुरुषोत्तम साहू आदि कांग्रेसजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।