CG School Timing Change: रायपुर में राज्य सरकार ने नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होते ही स्कूलों लगने के समय में बदलाव कर दिया है।
CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्य सरकार ने नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होते ही स्कूलों लगने के समय में बदलाव कर दिया है। अब 17 जून से प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होंगी। यह व्यवस्था 21 जून तक रहेगी। इसके बाद सोमवार यानी 23 जून को स्कूल पुराने समय के अनुसार ही लगेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में सबसे अहम बात यह है इसमें दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। इससे दो पाली में संचालित स्कूल के संचालक और विद्यार्थी दुविधा में पड़ गए है। बता दें कि प्रदेश में ऐसे कई शासकीय और निजी स्कूल है, जो आज भी दो पालियों में संचालित होते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने लगातार बढ़ते तापमान और उमस के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है।
इससे पहले गर्मी और उमस को देखते हुए शिक्षकों के कुछ संगठनों और राजनीति दल के लोगों ने भी शाला प्रवेशोत्सव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। यदि विभाग चाहता तो शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले आदेश जारी कर सकता था, लेकिन एक दिन की स्कूल लगाने के बाद यह आदेश जारी किया। इस वजह से आदेश सभी स्कूल और अभिभावकों तक पहुंचना मुश्किल है। इस वजह से भी विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।