रायपुर

IAS Award: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर होंगे IAS प्रमोट, लिस्ट में इनके नाम शामिल

IAS News: जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट हो गए हैं। दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024

IAS Award: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को आईएएस अवार्ड देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई। इसमें जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट करने को लेकर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल हुए।

बताया जाता है कि राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था। इसमें तीन अफसर सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है। कोल घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं।

वहीं, पीएससी घोटाला मामले में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है। तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ चल रही जांच खत्म हो गई है। राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है। एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले प्रमोशन में चुके संतोष देवांगन और हीना नेताम भी इस बार प्रमोट किए जाएंगे।

IAS Award: ये अफसर होंगे आईएएस प्रमोट

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं।

Published on:
04 Dec 2024 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर